बुधवार, 12 अप्रैल 2017

व्यंग्य भारतीय चमचा पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र


व्यंग्य
भारतीय चमचा पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र

   आज देश के पूरे तंत्र को कौन चला रहा है ?यदि आपका उत्तर ईमानदार लोग हैं तो वह पूर्णत गलत है.आज देश के पूरे तंत्र को चमचे और चमचों के चमचे चला रहे हैं.वर्षों से देश में  चमचे सक्रिय हैं.कुछ ईमानदार और कुंठाग्रस्त लोग चमचों के सामने कुछ नहीं कह पाते.वे डरते हैं कि कहीं चमचे बौस से उनकी झूठी शिकायत कर उनका पत्ता साफ़ न कर दें.वे चमचों के पीठ पीछे अपनी कुंठा का इजहार करते हैं .
    सदियों से चमचागिरी का बोलबोला है.इसके बावजूद चमचे आज भी खुलकर चमचागिरी करने में शर्म महसूस करते हैं.देश के चमचों! अब आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है .आप कुछ मुट्ठी भर लोगों द्वारा चमचागिरी को कदाचार की श्रेणी में रखकर उपहास उड़ाने वाले लोगों की परवाह न करें.उन लोगों को आज पूछ ही कौन रहा है?आप खुलकर चमचागिरी करें.आपका स्वाभिमान हमेशा जिन्दा रहे.आप जैसे चमचों के हित को ध्यान में रखते हुए ही हमने “भारतीय चमचा पार्टी “का गठन किया है.

 आज समाज में नैतिकता का स्तर गिरता जा रहा है.कई राजनीतिक दल लोगों को जाति,धर्म,लिंग आदि के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं.हमारा मानना है कि चमचे का कोई धर्म,जाति और लिंग नहीं होता.इसलिए हमारी पार्टी न तो सांप्रदायिक है और न धर्मनिरपेक्ष.हमारी पार्टी चमचागिरी सापेक्ष पार्टी है.हमारी पार्टी गुणों की पूजा करती है.वर्तमान समय में चमचागिरी से बड़ा कोई दूसरा अनमोल गुण नहीं हैं.हमने अपनी पार्टी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव इसी गुण के आधार पर किया है.जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का चयन भी इसी गुण के आधार पर किया जाना है.
     चुनाव के समय कई राजनीतिक दलों में tikatटिकट के लिए मारामारी मचती है.टिकट के वितरण में भी कई राजनीतिक दल जाति,धर्म.क्षेत्र आदि को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन करते हैं.हमारी पार्टी में जो चमचागिरी में जितना निपुण होगा उसी का टिकट पक्का होगा.पार्टी के तमाम स्तर के अध्यक्षों से लेकर पोलिंग एजेंट तक चमचागिरी की श्रेष्ठ प्रतिभा के आधार पर छांटे जायेंगे.
   हमें पता है चमचों की कमी किसी पार्टी में नहीं है लेकिन हमारा दावा है चमचों का मान  सम्मान केवल और केवल हमारी पार्टी ही दिला सकती है.इसलिए अपनी चमचागिरी की प्रतिभा को छिपाने के बजाय आप हमारी पार्टी से जुडकर अपना राजनीतिक कैरियर बना सकते हैं,संवार सकते हैं.
    देश के चमचो!समय आ गया है जागने का.आप लोग वर्षों से ईमानदार लोगों के ताने सुनने का कष्ट सहते आये है.अब ईमानदार लोगों के दिन लदने वाले हैं.अब पूरे देश पर चमचों का राज होगा.आपके आशीर्वाद से हमारी पार्टी सत्ता में आ गयी तो हम सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के सभी पदों को चमचों से भर देगे .बेरोजगारों की भरती में शैक्षिक योग्यता के बजाय चमचागिरी  को अनिवार्य योग्यता के रूप में रखा जायेगा.नौकरी के बाद पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर नहीं होगी.पदोन्नति चमचागिरी के आधार पर की जायेगी.जो बौस की जितनी चमचागिरी करेगा उसकी पदोन्नति उतनी जल्दी होती रहेगी.चमचागिरी के आधार पर ही वेतन का इन्क्रीमेंट तय किया जायेगा.नौकरी पर लगने के बाद सभी कर्मचारियों को चमचागिरी के तौर तरीकों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.प्रत्येक स्तर के स्कूली पाठ्यक्रम में चमचागिरी को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जायेगा.इससे बच्चे बचपन से ही चमचागिरी की महत्ता को जान पाएंगे.
     प्राचीन काल में भाट-चारण कवि होते थे.वे राजा की प्रशंसा के गीत गाते थे.आज देश में प्रजातंत्र है तो क्या हुआ?आज जनता के प्रतिनिधियों के ठाठ प्राचीन काल के राजाओं से अधिक हैं.अप्रत्यक्ष राजतन्त्र के इस दौर में राजा की प्रशास्ति गाने वालों की कमी नहीं है किन्तु उन बेचारों को लोकलाज के भय से आदर्शवाद का मुखौटा ओड़ना पड़ता है.अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.हमारी पार्टी के सत्ता में आते ही राजा की प्रशस्ति गाने  वाले साहित्यकारों को ही सम्मानित किया जायेगा.हमारी पार्टी सत्ता में आते ही नई विज्ञापन नीति को लागू करेगी.
इसके अनुसार राजा के गुण गाने वाले समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को ही विज्ञापन दिया जाएगा.
                               

&&&डॉ उमेश चमोला
एस० सी ० ई ० आर ० टी उत्तराखण्ड
                देहरादून
249175] मो &07895316807 ]ई मेल u.chamola23@gmail.com






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें