शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

इतिहास लिख रहा है कोरोना - रचना डॉ. उमेश चमोला


इतिहास लिख रहा है कोरोना ,
इसमें कुछ उजले पन्ने भी होंगे
जिनमे मानवता की रक्षा में तत्पर
लोगों का जिक्र किया जाएगा ,
इतिहास उन्हें विस्मृत होने नहीं देगा ,
आने वाली पीढी उन पन्नो को
सम्मान भरी नजरों से देखेंगी ,
कुछ ऐसे पन्ने भी होंगे
जब भी वे टटोले जाएंगे
पढ़ने वालों की  आँखों में इतिहास के 
इस    कालखंड का स्याह पक्ष उतर जाएगा ,
उन्हें लगेगा इतिहास भी स्वयं
थू थू कर रहा है मानवता के  हत्यारों पर |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें