शनिवार, 11 अप्रैल 2015
गुरुवार, 2 अप्रैल 2015
जल ही जीवन
जल ही तो जीवन है अपना ,आओ इसे बचाएँ ,
पेड़ करते जल की रक्षा हम सब पेड़ लगाएँ ,
ऐसे पेड़ हम खूब लगाएँ ,जो जल रखते धारण ]
खिन्ने का पेड़ है इसका अच्छा एक उदाहरण ,
बांज की जड़ से गुजरा पानी ,रखे निरोगी काया ,
वृक्ष छोड़ते प्राणवायु को ,यह भी जल की माया ,
पेड़ बनाते प्यारे बादल ,खींचे वर्षा जल को ,
आज करे यह हमारी रक्षा और करे यह कल को ,
पानी को ना व्यर्थ बहाएं ,रखें सदा ही याद ,
जिस दिन जल नहीं रहेगा होंगे सब बरबाद।
-----रचना डॉ उमेश चमोला
सदस्यता लें
संदेश (Atom)